बंद करे

नशामुक्त भारत अभियान जिला रतलाम अंतर्गत mp.mygov.in पर ऑनलाइन चित्रकला, निबंध, शार्ट वीडियो प्रतियोगिताओं का आयोजन

नशामुक्त भारत अभियान जिला रतलाम अंतर्गत mp.mygov.in पर ऑनलाइन चित्रकला, निबंध, शार्ट वीडियो प्रतियोगिताओं का आयोजन:-

प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5,000, दिवतीय 3,000, तृतीय 1,000 ।

निबंध प्रतियोगिता लिंक : https://mp.mygov.in/task/‘नशामुक्त-भारत-अभियान’-हेतु-निबंध-लेखन-प्रतियोगिता/

चित्रकला प्रतियोगिता लिंक :
https://mp.mygov.in/task/‘नशामुक्त-भारत-अभियान’-हेतु-चित्रकला-प्रतियोगिता/

शार्ट वीडियो प्रतियोगिता लिंक : https://mp.mygov.in/task/‘नशामुक्त-भारत-अभियान’-हेतु-शॉर्ट-वीडियो-प्रतियोगिता/
ऑनलाइन स्वेच्छिक स्वयंसेवको का पंजीयन
https://forms.gle/Mqa7RBRfMXxwBP9a8

रतलाम: नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता हेतु “नशामुक्त जिला रतलाम से नशामुक्त भारत” अभियान के अंतर्गत निबंध लेखन, चित्रकला और शार्ट वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन रतलाम द्वारा प्रत्येक प्रतियोगिता क्रमशः चयनित विजेताओं को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5,000/- रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3,000/- रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 1,000/- रूपये प्रदान किये जावेंगे।

प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2021 हैं, प्रतियोगिताओ के नियम एवं शर्तें
mp.mygov.in पर देखी जा सकती है।
ऑनलाइन स्वयंसेवको का पंजीयन कर नशामुक्त भारत अभियान से जुड़ सकते हैं,
https://forms.gle/Mqa7RBRfMXxwBP9a8
प्रचार प्रसार :मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम

 

अपील: 27.01.21 को नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ लेकर विश्वकीर्तिमान के भागीदारी बने, ऑनलाइन ही प्रमाण पत्र प्राप्त करें. https://pledge.mygov.in/drug-free-mp-india/ कलेक्टर, जिला रतलाम